गोविंद ख्रीस्त राजा विद्यालय में चर्तुथ वर्ग का था छात्र
Advertisement
गंगा में डूबने से एक छात्र की मौत
गोविंद ख्रीस्त राजा विद्यालय में चर्तुथ वर्ग का था छात्र मुंगेर / बरियारपुर : जिउतिया पर्व के दौरान परिजनों के साथ गंगा स्नान करने गये 12 वर्षीय छात्र गोविंद कुमार की सोमवार को बरियारपुर कल्याण टोला घाट में डूबने से मौत हो गयी. मृत बालक विजयनगर गांव निवासी दिनेश साह का पुत्र है. मौत के […]
मुंगेर / बरियारपुर : जिउतिया पर्व के दौरान परिजनों के साथ गंगा स्नान करने गये 12 वर्षीय छात्र गोविंद कुमार की सोमवार को बरियारपुर कल्याण टोला घाट में डूबने से मौत हो गयी.
मृत बालक विजयनगर गांव निवासी दिनेश साह का पुत्र है. मौत के बाद घर में कोहराम मच गया.
प्राप्त समाचार के अनुसार विजयनगर निवासी दिनेश साह का पुत्र गोविंद कुमार कल्याण टोला गंगा घाट पर नहाने गया. उसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया.
बालक को डूबते देख लोगों ने शोर मचाना प्रारंभ कर दिया. जिसके बाद कुछ लोग गंगा में उसे निकालने कूद पड़े. करीब दस मिनट बाद उसे पानी से निकला गया और उसे इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया.
बालकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मां शव से लिपट कर दहाड़ मार कर रो रही थी. रोते-रोते वह बेहोश हो जा रही थी. दादी के आंख से आंसू की धार रूकने का नाम नहीं ले रही थी. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. ग्रामीणों ने बताया कि गोविंद ख्रीस्त राजा विद्यालय में चौथी कक्षा का छात्र था. मृतक दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement