27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मैं गरीबों की बात करूंगा

मैंने कई कार्यक्रमों की घोषणा की थी, लेकिन मेरे इन घोषणाओं से दोनों भाइयों को डर लग गया और इन्होंने सबसे पहले मुझे मेरे पद से हटा दिया जमुई/खैरा : आज मैं आपके जिताने नहीं बल्कि विकास को जीत दिलाने की बात करूंगा. मैं चाहूंगा कि आपके वोट से उन सब घोषणाओं व वायदों को […]

मैंने कई कार्यक्रमों की घोषणा की थी, लेकिन मेरे इन घोषणाओं से दोनों भाइयों को डर लग गया और इन्होंने सबसे पहले मुझे मेरे पद से हटा दिया

जमुई/खैरा : आज मैं आपके जिताने नहीं बल्कि विकास को जीत दिलाने की बात करूंगा. मैं चाहूंगा कि आपके वोट से उन सब घोषणाओं व वायदों को पूरा कर पाऊंगा.
जो मैंने अपने मुख्यमंत्रितृव काल में आपके किया था. इन दोनों भाइयों की सरकार ने मेरे कार्यकलाप से घबरा कर मुझे आपकी सेवा करने से रोका है. मैं आज सिर्फ उन गरीबों की बात करूंगा जो वास्तव में गरीब हैं.
उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तान आवाम मोरचा (सेक्यूलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी जमुई विधायक अजय प्रताप के पक्ष में जमुई प्रखंड के सतायन स्थित मैदान में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कई कार्यक्रमों की घोषणा की थी,
लेकिन मेरे इन घोषणाओं से दोनों भाईयों को डर लग गया और इन्होंने सबसे पहले मुझे मेरे पद से हटा दिया. मैं आज आपको बताना चाहूंगा कि जो नीतीश कुमार कुछ दिन पहले अपने बड़े भाई को कोसने से नहीं चूंकते थे. आज वे आपस में एक दूसरे के पूरक बने हुए है. उन्होंने कहा कि इन दोनों भाईयों ने अपने साथियों को भी ठगा हैं.
इनलोगों ने कुर्सी की लालच में अपने साथ की पार्टी समाजवादी पार्टी और एनसीपी को भी नहीं बख्सा. नीतीश और लालू ने अपने छवि को चमकाने के लिए केजरीवाल और हार्दिक पटेल का भी साथ मांगा, पर उन्होंने साथ देने से मना कर दिया. आप लोग राजग को वोट देकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें. ताकि बिहार में विकास की गंगा बह सकें.
पूर्व सांसद लवली आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि हमलोगों ने नीतीश कुमार पर जितना भरोसा किया उन्होंने हमलोगों को उतना ही ठगा. उन्होंने एक गरीब के बेटे को सत्ता और कुरसी की चाहत में बेइज्जत करने का काम किया है. इसलिए आपलोग इस बार कोई गलती नहीं कीजियेगा.
पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने कहा कि नीतीश ने जो दगाबाजी एक गरीब के बेटे के साथ किया है. वह सहन करने के लायक नहीं है. इसलिए इस बार सोच समझ कर वोट कीजियेगा. पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे पिता अंग्रेजों से लड़े और जमुई के विकास के लिए सब कुछ किया. हमारे परिवार के लोग विगत 15 वर्षों से जमुई के लोगों की सेवा के लिए तत्पर है. इस अवसर पर राजेंद्र यादव,सुनीता देवी,राजकिशोर प्रसाद,सुबोध सिंह,पवन रावत,महेंद्र सिंह समेत राजग के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें