23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों के हितों का पूरी तरह से ख्याल रखने वाला हो विधायक

जमुई : आगामी 12 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव लेकर जहां विभिन्न दलों के प्रत्याशियों द्वारा जनता को अपने-अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए पुरजोर तरीके से प्रचार-प्रसार अभियान में लग गये है. वहीं क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग के मतदाताओं के मन में अपने होने वाले विधायक को लेकर तरह-तरह के सवाल हो […]

जमुई : आगामी 12 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव लेकर जहां विभिन्न दलों के प्रत्याशियों द्वारा जनता को अपने-अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए पुरजोर तरीके से प्रचार-प्रसार अभियान में लग गये है.

वहीं क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग के मतदाताओं के मन में अपने होने वाले विधायक को लेकर तरह-तरह के सवाल हो रहे हैं. व्यवसायी मो. नईम अनवर,शंकर प्रसाद साह व दिलीप यादव ऐसा मानते हैं कि ऐसा मानते हैं कि होने वाले विधायक को व्यवसायियों के हितों का सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए.

हमारे होने वाले विधायक को व्यवसायियों के हितों पर भी सकारात्मक ध्यान देना चाहिए. क्योंकि बाजार क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोग किसी ना किसी व्यवसाय से जुड़े हुए है. सर्वप्रथम व्यवसायी वर्ग के लोगों को ही सभी समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है. व्यवसायी मो. ताज और छात्र संतोष कुमार एवं विक्रम गुप्ता कहते हैं कि जनता की समस्याओं को हल करने का आश्वासन तो सभी जरूर देते हैं

लेकिन सारे आश्वासन हवा हवाई हो जाते है. चाहे व्यवसायी हित की बात हो या जनहित की बात. चुनाव जीतने के पश्चात नेता दूज का चांद बन जाते हैं और लंबे समय तक दिखायी भी नहीं पड़ते हैं. छात्र बबलू कुमार व छोटू कुमार कहते हैं कि जो जनहित की बात करेगा. वही हमारा नेता होगा. जनता को अपने होने वाले विधायक से जन समस्याओं के निदान के लिए ठोस आश्वासन चाहिए और कुछ भी नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें