जमुई/बरहट : मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना बायपास मोड़ के पास बुधवार को टक और टाटा सुमो की भिड़त में बीएसएफ के चार जवान जख्मी हो गये.
जानकारी के अनुसार पाड़ों-विशनपुर स्थित बीएसएफ 139 कंपनी कैंप कमांडेट हरिश चौधरी,बीएसएफ जवान किरण कुमार,मुन्ना कुमार व बी घोष टाटा सुमो पर सवार होकर अपने कैंप से जमुई की ओर आ रहे थे. इसी दौरान सुमो अनियंत्रित उक्त वाहन के चपेट में आ गया. जिसमें कमांडेंट हरिश कुमार,बीएसएफ जवान मुन्ना कुमार व बी घोष को हल्की चोटें आयी है.
जबकि किरण कुमार को गंभीर चोटें आयी है. इसके अलावे चालक अनुज कुमार को भी चोट लगी है. सभी घायलों को आसपास के लोगों तथा थानाध्यक्ष गोपाल कुमार सिंह के सहयोग से इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया. वहीं किरण कुमार को बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.