जमालपुर : जमालपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को बलिदान का त्योहार ईद-उल-जुहा ( बकरीद ) पूरे पारंपरिक तौर तरीके के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया.
जमालपुर के दो स्थानों पर बकरीद की नमाज अता की गई जहां विभिन्न मसजिदों के इमाम ने मुसलिम धर्मावलंबियों को नमाज अदा करायी. मुख्य समारोह केशोपुर स्थित ईदगाह में संपन्न हुआ.
जहां लौह नगरी के हजारों मुसलिम धर्मावलंबी पहुंचे थे. सदर बाजार मसजिद के इमाम मौलान मजाहीर आलम ने लोगों को नमाज पढ़ाई. नमाज को लेकर प्रात: सात बजे से ही लोगों का वहां पहुंचना आरंभ हो गया था. इनमें हर उम्र के श्रद्धालु शामिल थे. नन्हें-मुन्ने बालक बालिकाओं में विशेष उत्साह देखा गया.
इस बीच वहां सुरक्षा को लेकर जमालपुर थाना पुलिस को मुस्तैद देखा गया. स्वयं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार अपने सहयोगी पुलिस अधिकारियों के साथ मोरचा संभाले हुए थे. मौके पर वार्ड पार्षद मो जुम्मन, इम्तियाज आलम, भाजपा नेता मो मोकीम, कांग्रेस नेता मो नूरुल्लाह, मो ईशा, मो हैदर अली, मो पिंटू, मो सकीर तथा मो शमशेर आलम मुख्य रूप से उपस्थित थे.