सोनो : चरकापत्थर थाना से कुछ किलोमीटर दूर चरैया गांव में नक्सलियों द्वारा किये गये एक युवक की हत्या के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग दहशत में हैं कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं.पुलिस द्वारा भी कुछ लोग से पूछ ताछ कि गयी तो यहीं जवाब आया कि उन्हें घटना की बाबत कुछ पता नहीं है.
ग्रामीणों के चेहरे पर दहशत साफ झलकते हैं परचा में माओवादियों द्वारा पुलिस मुखबिरी में मिलने वाली सजा के जिक्र की बाबत लोगों ने भय वश अपने होठ जैसे सी लिये हों एक तो नक्सलियों के कार्रवाई का भय वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा पुछ ताछ की दोहरी चिंता से परेशान ग्रामीण या तो घरों में दुबके है या फिर घर छोड़ कर कुछ दिनों के लिए अन्यत्र चले गये है. सूत्र बताते है
कि बड़ी संख्या में नक्सली गांव के विद्यालय परिसर में आकर जन अदालत लगाया था. घंटों की कार्रवाई के बाद युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या बीच सड़क पर की गयी. घटना को लेकर ग्रामीण अपनी गति विधियों को फिलवक्त अपने घरों में सिमट कर रख लिया है.
किसी में कुछ लोगों की टोली बात करते मिलता भी है तो अनजान को देख चुप्पी साध लेता है. एक बात तो तय हैं कि बाहर से ला कर नक्सलियों द्वारा चरैया में उसे मौत दिया. हालांकि चरैया इससे पूर्व भी वारदातों का गवाह बना हैं फिलहाल चरैया में लोगों को दहशत में देखा जा सकता है.घटना स्थल के समीप वर्ती घरों में सिर्फ महिलाएं व बच्चे है. जबकि गांव में बुधवार को सड़कों पर दिन भर सन्नाटा रहा.