झाझा:प्रखंड क्षेत्र के चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय द्वारपहड़ी के छात्र-छात्रओं ने छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल की राशि नहीं मिलने को लेकर बोड़वा-करहरा-बेलहर चौक को नारेबाजी किया.
छात्र बसंती हेंब्रम, रानी हेंब्रम, सीता मुमरू, शांति मुमरू, प्रियंका मुमरू, इंदू कुमारी, सुधा कुमारी, प्रीति कुमारी समेत कई ने बताया कि वर्ष 2014 की राशि हमलोगों को नहीं मिला है. जब तक वर्ष 2014 की सभी तरह की राशि नहीं मिल जाती है. तब तक वर्ष 2015 की किसी भी तरह की राशि का वितरण नहीं करने देंगे.
मौके पर मौजूद समाजसेवी व पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्मदेव के समझाने बुझाने एवं डीइइओ से दूरभाष पर बात करने के बाद आक्रोशित छात्र सड़क जाम को हटाया. जानकारी के अनुसार डीइइओ बीएन झा ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर सभी तरह के राशि स्कूल में भेज दिया जायेगा. इस बाबत उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक युगल प्रसाद यादव ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2014 का एससी/एसटी कोटा की राशि नहीं मिली थी.
इस वर्ष सभी कोटि की राशि आ गयी है. छात्रओं की मांग है कि वर्ष 2014 के बकाये राशि के साथ भुगतान किया जाय. प्रधानाध्यापक श्री यादव ने बताया कि जिला से पिछले वर्ष की राशि प्राप्त होते ही छात्र-छात्रओं के बीच वितरित कर दिया जायेगा.