उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास होता है तथा उनके भीतर छिपी हुई कलात्मक प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है. प्रधानाध्यापक श्री कुमार ने कहा कि इससे बच्चों में सृजनात्मक क्षमता में भी विकास होता है.
Advertisement
बच्चों को मिला क्राफ्ट का प्रशिक्षण
जमुई . किलकारी बाल भवन पटना के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी के प्रांगण में संचालित बाल केंद्र में दो दिवसीय क्रॉफ्ट प्रशिक्षण का समापन हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक साकेंद्र कुमार ने बताया कि दो दिनों के इस प्रशिक्षण में 22 जुलाई को प्रशिक्षक पवन कुमार के द्वारा छात्र-छात्राओं का […]
जमुई . किलकारी बाल भवन पटना के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी के प्रांगण में संचालित बाल केंद्र में दो दिवसीय क्रॉफ्ट प्रशिक्षण का समापन हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक साकेंद्र कुमार ने बताया कि दो दिनों के इस प्रशिक्षण में 22 जुलाई को प्रशिक्षक पवन कुमार के द्वारा छात्र-छात्राओं का नारियल के छिलके, न्यूज पेपर, गत्ता आदि को मिलाकर बच्चों को पटना का गोलघर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. वहीं 23 जुलाई को पेपर वर्क का प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें छात्र-छात्रओं को रंगीन कागज से सुंदर पेड़-पौधा व विभिन्न प्रकार का मुखौटा बनाने के बारे में जानकारी दी गयी.
बच्चों में कला के प्रति झुकाव भी बढ़ता है. क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में अन्य गतिविधियों के प्रति रूची जागृत होना आवश्यक है. मौके पर किलकारी समन्वयक शिव कुमार पासवान, शिक्षक संतोष कुमार, शिक्षिका कविता कुमारी, ऊषा कुमारी, रानी कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement