27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने निकाली हंड़िया फोड़ रैली

जमुई: शराब के बढ़ते प्रचलन पर रोक लगाने और शराब बंदी कानून को लागू करने के लिए राष्ट्रीय महिला बिग्रेड की सदस्यों ने शुक्रवार को बिग्रेड की सदस्या कुसुम देवी व मालती देवी के नेतृत्व में हंड़िया फोड़ रैली निकाली. रैली पंचमंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करती हुई स्थानीय चौक […]

जमुई: शराब के बढ़ते प्रचलन पर रोक लगाने और शराब बंदी कानून को लागू करने के लिए राष्ट्रीय महिला बिग्रेड की सदस्यों ने शुक्रवार को बिग्रेड की सदस्या कुसुम देवी व मालती देवी के नेतृत्व में हंड़िया फोड़ रैली निकाली. रैली पंचमंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करती हुई स्थानीय चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.

इस दौरान महिला बिग्रेड की सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं को ठगना बंद करो, शराब बंदी कानून लागू करो आदि नारे लगा रहे थे. मौके पर उपस्थित बिग्रेड की सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला संयोजिका रेखा देवी ने कहा कि शराब के बढ़ते प्रचलन से त्रहिमाम कर रही महिलाएं अब चुप नहीं बैठने वाली हैं. शराब के खिलाफ महिलाओं को आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को फौरन शराब की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए. वे कहते है कि अगली बार सत्ता में आने के बाद शराब की बिक्री पर रोक लगायेगें. लेकिन महिलाएं उनके इस धोखे में आने वाली नहीं है.

बिग्रेड की सदस्या कौशल्या देवी ने अपने संबोधन में कहा कि अगर अविलंब शराब बंदी कानून लागू नहीं किया गया तो सड़क व रेल को अनिश्चित काल के लिए अवरुद्ध कर दिया जायेगा.उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया तो जदयू गठबंधन सरकार का विधानसभा चुनाव में सफाया कर दिया जायेगा. इस अवसर पर प्रभासनी देवी , माया देवी, रूदो देवी, गिरिजा देवी, जानकी देवी, विमला देवी, शिया देवी, मीरा देवी, जनकवा देवी, सरस्वती देवी आदि मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें