मौके पर उपस्थित टोला सेवक संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश सहायक सचिव नीतेश्वर आजाद ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा अनुबंध पर कार्यरत सभी कर्मियों का मानदेय बढ़ाया गया है.
लेकिन हमलोगों का मानदेय आज तक नहीं बढ़ाया गया है. कम मानदेय होने के कारण इस महंगाई में हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से टोला सेवकों के मानदेय में अबिलंव बढ़ोतरी करने तथा बकाया मानदेय का भुगतान कराने की मांग की. इस अवसर पर जिला संयोजक प्रकाश बौद्ध, प्रकाश दास, श्याम सुंदर चौधरी, विशुनदेव मुमरू, रॉविंस मुमरू, हरिहर रजक, गोपाल प्रसाद, किशोरी रजक, नीरज कुमार रजक, पंकज कुमार रजक, मनोज कुमार चौधरी, कपिलदेव रजक, टुनटुन कुमार रजक, मनोहर कुमार दास आदि मौजूद थे.