गिद्घौर: सूबे की सरकार ने एक ओर जहां राज्य की जनता के लिये शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, सड़क जैसी मूलभुत सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिये संकल्पित है. तो वहीं दूसरी ओर जिले के गिद्घौर प्रखंड में मुख्य मंत्री के नाम से ग्रामीण इलाकों में विकास के नाम पर चलाई जा रही विकासात्मक योजना लूट का पर्याय बन कर रह गया है.
मैं बात कर रहा हूं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना की उक्त योजना के तहत गिद्घौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले बनझूलिया ग्राम में योजना संख्या 01.14.15 के द्वारा बनझूलिया ग्राम मुसहरी से पांडे टोला होते हुए झाझा पीडब्ल्यूडी रोड़ तक 4 लाख 97 हजार 5 सौ रुपये की लागत से बनाये गये. उक्त योजना पंचायत स्तर से योजना अभिकर्ता पंचायत सचिव बिरेंद्र कुमार व पतसंडा पंचायत के वर्तमान मुखिया अशोक रविदास की देखरेख मे इसी वर्ष के जनवरी माह में करवाया था. सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता की बात करें तो अभिकर्ता द्वारा योजना के प्राक्कलित राशि के हिसाब से सड़क निर्माण के सारे विभागीय मानकों को ताक पर रख कर उक्त सड़क का निर्माण कार्य कराया था.