23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथों पर 16 तक बहाल हो आधारभूत सुविधा

जमुई: जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री तिवारी ने कहा कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 1126 मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा जैसे भवन, शौचालय, रैंप, बिजली, पेयजल आदि की व्यवस्था शिक्षा, […]

जमुई: जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री तिवारी ने कहा कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 1126 मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा जैसे भवन, शौचालय, रैंप, बिजली, पेयजल आदि की व्यवस्था शिक्षा, भवन निर्माण, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, विद्युत एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों को सोलह जुलाई तक सभी सुविधाओं को बहाल कर प्रमाण पत्र लेने का निर्देश दिया.

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को इंदिरा आवास योजना, बीआरजीएफ, तेरहवीं वित्त आयोग, चतुर्थ राज्य वित्त आयोग आदि मद की योजनाओं को विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पूर्व पूरा करने और इंदिरा आवास के लिए प्रत्येक दिन शिविर लगाने का निर्देश दिया. सभी अंचल अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु लंबित पड़ी भूमि को अविलंब उपलब्ध कराने और सभी सीडीपीओ को सेविका व सहायिका की रिक्तियों पर भर्ती करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सरकार की सभी योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं में जन भागीदारी को बढ़ावा दिया जायेगा और 2025 के बिहार हेतु एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जायेगा. इस अवसर पर दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें