36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धू कोड़ा का दाहिना हाथ महिला नक्सली सविता कोड़ा गिरफ्तार

जमुई/खैरा: जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली गतिविधि होने की सूचना पर मंगलवार को गरही सीआरपीएफ बटालियन के जवानों ने सर्च अभियान के दौरान गोली पंचायत की गोली निवासी नक्सली महिला कमांडर सविता कोड़ा को गिरफ्तार किया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी. लगातार नक्सली गतिविधि में संलिप्त […]

जमुई/खैरा: जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली गतिविधि होने की सूचना पर मंगलवार को गरही सीआरपीएफ बटालियन के जवानों ने सर्च अभियान के दौरान गोली पंचायत की गोली निवासी नक्सली महिला कमांडर सविता कोड़ा को गिरफ्तार किया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी. लगातार नक्सली गतिविधि में संलिप्त नक्सली महिला कमांडर सविता कोड़ा पूर्वी-उत्तरी बिहार जोनल कमांडर सिद्धू कोड़ा का दाहिना हाथ मानी जाती है.
टीम में शामिल हो दे रही थी घटना को अंजाम
चार जुलाई 2014 को खैरा थाना क्षेत्र के लखारी नक्सली कांड में एरिया कमांडर सिद्धू कोड़ा की खास सहयोगी रीना कोड़ा की गिरफ्तारी के बाद से सरिता कोड़ा सक्रिय रूप से सिद्धू की टीम में शामिल होकर घटना को अंजाम दे रही थी. वर्तमान में खैरा थाना क्षेत्र के सीमवर्ती इलाके में महिला नक्सली दस्ता की कमान संभाल रही सविता कोड़ा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस काफी दिनों से प्रयासरत थी.
पुलिस को क्षति पहुंचाने की बनायी थी योजना
पुलिस सूत्रों की मानें तो बीते तेरह जून 2015 को भी नक्सली सदस्यों ने नक्सली नेता सुरंग यादव की मौत की खबर फैला कर पुलिस को क्षति पहुंचाने की योजना बनायी थी. इसमें संगठन के सदस्य विभिन्न स्थानों पर टोली बना कर पुलिस को ट्रैप करने को लेकर लगे हुए थे. उस दौरान भी सरिता कोड़ा सक्रिय रूप से महिला दस्ता की नेतृत्व कर रही थी. सूत्रों की मानें तो सविता की गिरफ्तारी से संगठन को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें