प्रखंड कार्यालय कर्मियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों व अपनी समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचने वाले लोग भी काफी परेशान हैं. प्रखंड कर्मियों की मानें तो अगर एक-दो दिन और इसी तरह बारिश होती रही तो प्रखंड कार्यालय में जमा पानी कार्यालयों में प्रवेश कर जायेगा. इन लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी पानी के सड़न और बदबू से हो रही है.
ऐसी ही हालत नगर परिषद क्षेत्र स्थित महिसौड़ी अल्पसंख्यक मुहल्ला की है. यहां नाले का गंदा पानी सड़क पर जमा हुआ है. जिसके कारण पैदल आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जहां बारिश की वजह से नाला का गंदा पानी सड़क पर आकर जमा हो गया है और लोगों को मजबूरन इसी गंदे पानी में प्रवेश करके अपने घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है. लोगों की मानें तो किसी भी मौसम में बारिश होने पर यहां की स्थिति बदतर हो जाती है और गंदे पानी के सड़न तथा कीचड़ की वजह से हमलोगों का जीना हराम हो जाता है. लोग बताते हैं कि आस-पास स्थित नाला की सफाई कराने के लिए हमलोगों ने कई बार नगर पार्षद से मांग की. लेकिन उन्होंने हमारी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण आज तक इस मुहल्ले की स्थिति जस की तस बनी हुई है. पानी का समुचित बहाव नहीं होने के कारण हमलोगों को इसी गंदे पानी में प्रवेश कर रमजान के इस पाक महीने में नमाज अदा करने के लिए और अन्य जरूरी काम से अपने घरों से बाहर निकलना पड़ता है.