24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बच्चों के साथ महिला जिंदा जली, कोहराम

बरहट (जमुई): मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना पंचायत के गढ़वा कटौना गांव में दो पुत्र सहित मां की मौत आग में झुलस कर हो गयी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुरालवालों ने जला कर तीनों को मार डाला. मृतका के पिता के बयान पर पति अभिनंदन सिंह उर्फ बाबुल सिंह, ससुर अनिल सिंह, […]

बरहट (जमुई): मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना पंचायत के गढ़वा कटौना गांव में दो पुत्र सहित मां की मौत आग में झुलस कर हो गयी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुरालवालों ने जला कर तीनों को मार डाला. मृतका के पिता के बयान पर पति अभिनंदन सिंह उर्फ बाबुल सिंह, ससुर अनिल सिंह, सास रूबी देवी, देवर अभिषेक सिंह उर्फ छोटू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी आरोपी फरार हैं.

की गयी थी मारपीट : कटौना निवासी अभिनंदन कुमार के साथ रजनी देवी की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद दो पुत्र भी हुआ. रजनी की मां ने कहा कि उसकी पुत्री को प्रताड़ित किया जाता था. मृतका के पिता संपूर्णाननंद सिंह ने थाना में दिये आवेदन में कहा कि शादी के बाद ही उसकी पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था. पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी. 20 जून को ही ससुरालवालों ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट की गयी थी. बेटी ने इसकी सूचना दी थी. वह आये और ससुरालवालों से बात भी की. वहीं ग्रामीणों की मानें तो रविवार को भी किसी बात को लेकर दंपती के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद अगलगी की घटना हुई. घटना में 28 वर्षीय रजनी देवी व पुत्र तीन वर्षीय अरब कुमार, 10 माह का मासमू हर्ष की मौत मौके पर ही हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

मां बस यही कह रही थी : मेरी बेटी को मार दिया

सोमवार को मृतका रजनी देवी के पिता मझौनी(बांका) निवासी सम्पूर्णनंद सिंह सपरिवार गढ़वा कटौना पहुंचे और अपनी पुत्री तथा अपने दो नाती के शव को देख कर दहाड़ मारकर रोने लगे. मृतका की बहन का रो-रो कर बुरा हाल था. रोती-बिलखती मृतका की मां के मुंह से बरबस एक ही बात निकल रही थी कि इन लोगों ने मेरी बेटी और नाती की हत्या कर दी है. ग्रामीणों द्वारा बार-बार यह समझाया जा रहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं है. वे बार-बार कह रहीं थी कि हम उन दोनों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेंगे. हम चाहते हैं कि इनकी मौत कल के बदले आज और अभी हो जाये.

आग में झुलस कर मृत तीनों शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है. नवनीश कुमार, थानाध्यक्ष, मलयपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें