शादी के बाद लड़की मायके में रह रही थी. इसी बीच लड़की सिलाई सीखने हिरम्बा जाती थी. वहीं हिरम्बा के जट्ट तांती से जान पहचान हो गया. एक दिन जट्ट तांती अपने मित्र गेनाडीह थाना गिद्धौर वासी को लड़की से मिले ले गया. मेल मिलाप के बाद बबलू तांती से मोबाइल पर बात होने लगा. यह सिलसिला कई महीना चला. इस दौरान लड़की 2 मार्च को घर से भाग कर बबलू तांती के पास चल गयी. तब से दोनों फरार था. परिजनों ने लगभग एक माह तक खोजबीन किया.
जब लड़की का पता नहीं चला तो एक माह बाद 17 अप्रैल को थाने में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि मेरी लड़की जिनहरा हाई स्कूली में पढ़ने जाती थी. इसी बीच दामाद गुड्डू स्कूल से बुला कर ले गया. जब अपने दामाद से पूछा तो उसने इस घटना से इंकार किया. मुङो पूरा विश्वास हैं कि दामाद और दामाद का मां रीता देवी ही लड़की को भगाया है. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लड़की अपने प्रेमी बबलू तांती के साथ हिरम्बा अपने दोस्त जट्ट तांती के यहां आया है. जिसे छापामारी कर थानाध्यक्ष विवेक भारती, एसआइ मनोज कुमार,बिनोद झा ने बरामद कर थाना लाया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि 164 के बयान पर आगे कार्रवाई की जायेगी.