जमुई: जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी के अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रतिनियुक्त निर्वाचक सूची अंकेक्षण दल की उपस्थिति में सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचक सूत्री के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2015 के संदर्भ में की गयी कार्रवाई से अवगत कराया.
इस दौरान अंकेक्षण दल के प्रभारी सह भारत निर्वाचन आयोग के अवर सचिव कुमार राजीव ने जिले के संक्षिप्त पुनरीक्षण के संदर्भ में किये गये कार्यो के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से सुझाव प्राप्त किया और राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने कुछ मतदान परिवर्तन के संबंध में पृच्छा भी किया. इस अवसर पर शिश राम,चमन लाल समेत सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे.