28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम से फर्जीवाड़ा कर रहे गिरोह के चार सदस्य धराये

जमुई. पुलिस ने एटीएम से फर्जी निकासी के मामले में सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी सौदागर मंडल के पुत्र मनोज मंडल, मदन मंडल के पुत्र मनोज कुमार, दौलतपुर निवासी पंकज कुमार मंडल, केशोपुर ईदगाह रोड जमालपुर (मुंगेर) निवासी गौरव राज को बायपास रोड महिसौड़ी स्थित एसबीआइ एटीएम से अलग-अलग बैंकों के 28 एटीएम कार्ड, […]

जमुई. पुलिस ने एटीएम से फर्जी निकासी के मामले में सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी सौदागर मंडल के पुत्र मनोज मंडल, मदन मंडल के पुत्र मनोज कुमार, दौलतपुर निवासी पंकज कुमार मंडल, केशोपुर ईदगाह रोड जमालपुर (मुंगेर) निवासी गौरव राज को बायपास रोड महिसौड़ी स्थित एसबीआइ एटीएम से अलग-अलग बैंकों के 28 एटीएम कार्ड, 7 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक यामहा एफ जेड मोटरसाईकिल और 78 हजार 4 सौ रूपया नगद के साथ गिरफ्तार किया है.

उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि इनलोगों के पास से देना बैंक, एसबीआइ, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, यूको बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक आदि का एटीएम, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासबुक भी पुलिस बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार लोगों के खाता में रहे पांच लाख रुपया को भी सील किया है. ये लोग टीवी पर चेहरा पहचानने के बाद झूठा कॉल करके निबंधन या आयकर भरने के नाम पर लोगों से इनाम देने के नाम पर राशि मंगाते थे और काफी शातिर तरीके से राशि की निकासी कर लेते थे. उन्होंने बताया कि यह एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह है.इसमें झारखंड, यूपी आदि के कई लोग भी शामिल है.

इस पूरे मामले का मास्टर माइंड मनीष व राकेश आपस में भाई-भाई है. जो धनबाद का रहने वाला है. ये लोग भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर अलग-अलग बैंकों में एक ही नाम पर फर्जी खाता खुलवाते थे और उनका एटीएम कार्ड रख कर दूसरी जगह से फर्जी तरीके से रूपया डलवा कर निकाल लेते थे. एसपी ने बताया कि इनाम जीतने वाला इस तरह का अधिकांश कॉल जामताड़ा या जसीडीह से हो रहा है.हमलोगों ने बैंक से भी संपर्क बनाये रखा है और शीघ्र ही पुलिस को और बड़ी सफलता मिलेगी. मौके पर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार व पुलिस बल के दर्जनों जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें