सोनो: प्रखंड के लखनकियारी गांव में बीती रात्रि उमेश वर्णवाल के घर पर पीपल के एक पेड़ की डाली गिर गया. इस घटना में उमेश की पांच वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी जख्मी हो गयी.
परिजनों ने आनन-फानन में झाझा के निजी नर्सिग होम में बच्ची का इलाज कराया. पेड़ की डाली गिरने से उमेश के घर के बाहरी दीवार आदि की नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि उमेश वर्णवाल के घर के समीप एक पुराना पीपल का पेड़ है. रात्रि 8 बजे के आसपास अचानक पेड़ की एक बड़ी डाली घर पर गिर गया. उस वक्त घर के कुछ लोग भीतर में थे. जबकि कुछ बरामदे में थे. घटना में सिर्फ बच्ची घायल हुई अन्य लोग बाल-बाल बचे गये. पीड़ित ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की गुहार लगाया है.