28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व स्कॉर्पियो को लूटा, की मारपीट

चंद्रमंडीह (जमुई): चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर आरोग्य आश्रम के निकट बेखौफ सड़क लूटेरों ने चाकू का भय दिखा कर एवं मारपीट कर बारी-बारी से दो वाहनों से हजारों की लूट की़ बीती रात्रि करीब तीन बजे दो वाहनों से बारी-बारी से वाहन लूटेरों ने नगदी सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति लूट कर चलते बऩे […]

चंद्रमंडीह (जमुई): चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर आरोग्य आश्रम के निकट बेखौफ सड़क लूटेरों ने चाकू का भय दिखा कर एवं मारपीट कर बारी-बारी से दो वाहनों से हजारों की लूट की़ बीती रात्रि करीब तीन बजे दो वाहनों से बारी-बारी से वाहन लूटेरों ने नगदी सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति लूट कर चलते बऩे इस दौरान स्कॉर्पियो पर सवार कई यात्रियों के साथ सड़क लूटेरों ने मारपीट भी की़ पीड़ित ट्रक चालक सुनील यादव ने बताया कि ट्रक (जेएच 10 वाई 1005) बीती रात्रि करीब ढ़ाई बजे अपने घर से गिट्टी लाने 26 हजार आठ सौ रुपया लेकर दुमका जिला के सरस डंगाल जा रहा था़.

इसी दौरान तीन बजे रात्रि के करीब तीन बाइक पर छह सवार अपराधियों ने चकाई- देवघर मुख्य मार्ग पर आरोग्य आश्रम के निकट सड़क पर बने गड्ढे के पास ओवरटेक कर बाइक को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया. मुङो चालक सीट से खींचकर नीचे उतारा और घटनास्थल से पश्चिम दिशा की ओर करीब एक किलोमीटर दूर ले जाकर मारपीट की और उक्त राशि लूट लिये. अपराधियों ने ट्रक चालकों के शर्ट व मोबाइल भी ले लिये. पीड़ित ट्रक चालक सुनील चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के कोराने गांव निवासी है.

एक स्कॉर्पियो को भी लूटा
सुनील ने बताया कि हमारे ट्रक के पीछे बेगूसराय से देवघर बरात जा रहे एक स्कॉर्पियो के साथ भी सड़क लूटेरों ने मारपीट कर लूटपाट की़ घटना की सूचना उक्त चालक ने ट्रक मालिक गोपीडीह गांव निवासी अमित तिवारी को दी़ सूचना मिलते ही ट्रक मालिक ने इसकी जानकारी चंद्रमंडीह थाने को दी. जानकारी मिलते ही चंद्रमंडीह थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियवर्थ शर्मा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लूट के शिकार उक्त चालक से फर्द बयान लेकर सड़क लूटेरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की़ इस दौरान एक संदिग्ध सड़क लूटेरे थाना क्षेत्र के बसबुटिया गांव निवासी पप्पू यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया है़ जहां पूछताछ जारी है़ इधर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियवर्थ शर्मा ने बताया कि लूट के शिकार सुनील यादव के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर ली गयी है़ जल्द ही इसका उद्भेदन होगा़ पुलिस सड़क लूटेरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी चला रही है़.
लुटेरों ने कहा, किसी से कहा तो जान मार देंगे
लूट के शिकार चालक सुनील यादव ने छह सड़क लूटेरों में से एक को देखते ही फेस से जानता था और कहा कि देखो हम लोकल आदमी है. हमारे साथ लूटपाट मत करो तुमको हम बराबर बासुकीटांड़ मोड़ पर देखते हैं. हम पुलिस को तुम्हारे बारे में बता देगें. इस बात को सुनते ही उक्त अपराधी ने सुनील के साथ मारपीट करने लगा और कहा कि हम एमसीसी के आदमी हैं. अगर किसी से कुछ भी कहा तो जान से मार देगें. इसके बाद सुनील किसी तरह जान बचा कर सिंघेश्वर यादव के लाइन होटल पर पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें