35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला टास्क फोर्स की बैठक

जमुई: जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में श्रम अधीक्षक ने बताया कि बिहार शताब्दी असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 79 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें से 21 लाभुकों के बीच एक करोड़ 82 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. […]

जमुई: जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में श्रम अधीक्षक ने बताया कि बिहार शताब्दी असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 79 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
जिनमें से 21 लाभुकों के बीच एक करोड़ 82 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लक्ष्मीपुर और बरहट प्रखंड में स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है.

उप निर्वाचन पदाधिकारी मोद नारायण झा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गठित कोषांग के बारे में सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी तथा उनके कार्य से उन्हें अवगत कराया. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने बताया कि विभिन्न पेंशन योजना के तहत 93 हजार लाभुकों का डाटा एंट्री किया जायेगा.

इस दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय के छात्राओं को पंद्रह हजार तथा द्वितीय श्रेणी के छात्रओं को दस हजार रुपया देने का निर्णय लिया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 के तहत 2014-15 में कुल 170 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनका निष्पादन कर दिया गया है. इस अवसर पद दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें