आदर्श ग्राम के रूप में चयनित दहियारी पंचायत सहित प्रखंड के कई मतदान केंद्र पर बीएलओ अनुपस्थित पाये गये. आदर्श ग्राम दहियारी के प्राथमिक विद्यालय खैरा लेबार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दहियारी व बटिया डाक बंगला स्थित मतदान केंद्र पर बीएलओ उपस्थित नहीं थे. इसके अलावे मध्य विद्यालय केवाली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमेठियाडीह स्थित मतदान केंद्र पर भी बीएलओ नहीं थे. उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि ऐसे शिविर में बीएलओ की अनुपस्थिति गंभीर मामला है. अनुपस्थित पाये गये ऐसे बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. हालांकि बीडीओ ने बताया कि इस विशेष शिविर में भी यदि मतदाता किसी कारणवश अपना प्रपत्र जमा नहीं कर सकें तो तेरह जून तक वे संबंधित प्रपत्र प्रखंड कार्यालय में दे सकते हैं.
रविवार को डीसीएलआर द्वारा भी प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा लिये जा रहे प्रपत्र का निरीक्षण किया गया. चकाई से प्रतिनिधि के अनुसार आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर रविवार को मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जोडने, हटाने व शुद्धिकरण के लिए आवेदन लिया गया. इसी क्रम में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु डीसीएलआर संजय कुमार ने प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर पहुंच कर बीएलओ के कार्य की प्रगति का जायजा लिया .
डीसीएलआर श्री कुमार ने चकाई के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दलनीडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारगी, शैक्षणिक कर्मशाला मोरियाडीह,वन विभाग कार्यालय चकाई पूर्वी भाग,सामुदायिक भवन तीनधारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेठ चकाई,भगौन सामुदायिक भवन तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगताडीह जाकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा बीएलओ को मतदाता सूची सुधार की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लिया. मौके पर बीडीओ राजीव रंजन, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार आदि मौजूद थे.