जहां सड़क किनारे दर्जनों जगहों पर कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस भीषण गरमी में कूड़े-कचरे की सड़न की वजह से हमलोगों का जीना हराम हो गया है तथा मक्खी तथा मच्छरों ने भी हमलोगों को परेशान करके रख दिया है. मच्छरों के आतंक की वजह से हमलोगों को इस गरमी में दिन में भी परेशान रहते हैं. इस गंदगी से निजात दिलाने के लिए हमलोगों ने कई बार नगर परिषद को लिखित और मौखिक सूचना दी. लेकिन नगर परिषद के द्वारा हमारी इन समस्याओं पर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया.
हमलोग जब भी शिकायत करने जाते हैं तो नगर परिषद के कर्मियों द्वारा बार-बार इतना ही कहा जाता है कि संसाधनों का अभाव है और सीमित संसाधन में प्रत्येक दिन सभी मुहल्लों की सफाई कराना संभव नहीं है. जबकि नगर परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष हमलोगों से होल्डिंग टैक्स भी लिया जाता है. लेकिन व्यवस्था के नाम पर सब कुछ नगण्य है. कूड़े-कचरे के ढेर में हर-हमेशा आवारा कुत्ताें व सूअरों का जमावड़ा लगा रहता है,जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है.