28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की स्वास्थ्य सेवा अस्त-व्यस्त

जमुई: सोमवार से जिले के सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. जिसके कारण सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गयी. एक ओर जहां मरीज इलाज को लेकर परची कटाने के लिए घंटों इधर-उधर भटकते रहे. स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में बिहार राज्य संविदा […]

जमुई: सोमवार से जिले के सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. जिसके कारण सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गयी. एक ओर जहां मरीज इलाज को लेकर परची कटाने के लिए घंटों इधर-उधर भटकते रहे.

स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में बिहार राज्य संविदा कर्मी फेडरेशन के तत्वावधान में हड़ताल पर संविदा कर्मियों ने सोमवार को अस्पताल परिसर में धरना पर बैठकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाया. मौके पर उपस्थित संघ के जिलाध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल ने कहा कि आज सरकार अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में 24×7 स्वास्थ्य सेवाओं का क्रियान्वयन मान रही है. टीकाकरण से लेकर एंबुलेंस सेवाओं में गुणात्मक सुधार को मील का पत्थर बताया जा रहा है. इन सब उपलब्धियों के पीछे हम सबों का खून और पसीना लगा हुआ है.

उन्होंने कहा कि बदले में जब भविष्य की सुरक्षा के लिए नियमितिकरण एवं वर्तमान की सुरक्षा की मांग की जाती है तो हम संविदा कर्मियों पर डंडे बरसाये जाते हैं. संघ के सचिव सह जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार साजिश के तहत योजनाओं, सेवा शर्तो व नियमावली का हवाला देकर अलग-अलग कर रखा है. सदर अस्पताल प्रबंधक गजेंद्र सिंह ने कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में हमलोग अपनी एकता बनाये रखेंगे. जब तक सरकार हमारी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा. इस अवसर पर महेंद्र सिंह, मो कमरुज्जमा बेग, रंजू कुमारी, पुष्पा कुमारी, प्रमिला कुमारी, सरिता कुमारी, अवधेश कुमार सिंह, अजय कुमार गुप्ता, संदीप कुमार, पंकज कुमार, हरेंद्र मिश्र, गौतम कुमार, गौरव कुमार सिह, नीलम देवी, लवली कुमारी, बेबी देवी, दीपक कुमार समेत दर्जनों संविदाकर्मी मौजूद थे.

सोनो प्रतिनिधि के अनुसार बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदाकर्मी फेडेरेशन के आह्वान पर प्रखंड के सभी स्वास्थ्य संविदाकर्मी एक जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य कें द्र के नये भवन के सामने हड़ताली कर्मियों ने प्रदर्शन किया. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सह फेडरेशन के स्थानीय अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में लेखापाल जगदीश यादव, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक विनोद कुमार, प्रयोगशाला यक्ष्मा प्रावैधिकी सैमुअल अर्नेस्ट हेंब्रम, डाटा ऑपरेटर राजेश कुमार, रामानंद कुमार, जितेंद्र कुमार व ओमप्रकाश, एएनएम विनीता कुमारी, कंचन कुमारी, पूनम भारती, श्याम लता, आशा फैसिलेटर रेखा देवी, मुस्तरी खातुन सहित तमाम आशा कार्यकर्ता, ममता ने हड़ताल का समर्थन किया.
सिकंदरा प्रतिनिधि के अनुसार वेतनमान व सेवा नियमित करने की मांग को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य कर रहे दर्जनों कर्मी सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये. इसे ले कर सभी कर्मियों ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में धरना भी दिया. स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के अधीन राज्य स्वास्थ्य समिति क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधन इकाई में स्वास्थ्यकर्मी संविदा पर कार्यरत हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों का स्वास्थ्य सूचकांक में वृद्धि व स्वास्थ्य कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मौके पर लेखापाल अमित कुमार सिंह, सावित्री देवी, सोनिया सिन्हा, गुड़िया कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रभा देवी, कारी देवी, अंजली देवी, रुबी देवी समेत कई संविदाकर्मी मौजूद थे.
खैरा प्रतिनिधि के अनुसार बिहार राज्य संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ द्वारा हड़ताल के आह्वान पर सोमवार से प्रखंड में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गये. इस दौरान कर्मियों ने अस्पताल परिसर में धरना- प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. मौके पर राकेश कुमार, अमित आनंद मौजूद थे.
अलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार बिहार राज्य संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ के आह्वान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अलीगंज में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक पवन कुमार, अमित कुमार, नीरज कुमार, एएनएम ममता कुमारी, सुनीता कुमारी आदि मौजूद थी. लक्ष्मीपुर प्रतिनिधि के अनुसार बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी के बैनर तले स्थानीय रेफरल अस्पताल में कार्यरत संविदा कर्मी अपनी बारह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि सरकार जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक हड़ताल यूं ही जारी रहेगी. इस अवसर पर अनीता देवी, किरण देवी, माला कुमारी, संगीता कुमारी, बिंदु देवी, रमेश पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें