35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री के आवास पर प्रदर्शन

गिद्घौर: अपनी मांगों के समर्थन में पिछले कई दिनों से हड़ताल पर रहे गृहरक्षक सदस्यों ने शनिवार को स्थानीय विधायक सह सूबे के भवन निर्माण मंत्री के गिद्धौर स्थित आवास पर पहुंच कर विरोध प्रकट किया गया. इस दौरान सरकार विरोधी नारा भी लगाया. इसके उपरांत गृहरक्षकों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी माननीय […]

गिद्घौर: अपनी मांगों के समर्थन में पिछले कई दिनों से हड़ताल पर रहे गृहरक्षक सदस्यों ने शनिवार को स्थानीय विधायक सह सूबे के भवन निर्माण मंत्री के गिद्धौर स्थित आवास पर पहुंच कर विरोध प्रकट किया गया. इस दौरान सरकार विरोधी नारा भी लगाया. इसके उपरांत गृहरक्षकों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी माननीय मंत्री को सौंपा.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष जयदेव यादव ने कहा कि गरीब गुरबा का रहनुमा बताने वाली वर्तमान सरकार वास्तव में गरीब विरोधी है. सरकार हम गृह रक्षकों को बंधुवा मजदूर बनाकर दिन रात काम लेना चाहती है. लेकिन हमारे हितों का कतई ख्याल नहीं रखती है. सरकार के इस नीति के कारण हमारे समक्ष विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है.

थका-हार हमलोग हड़ताल करने को विवश हुए हैं. जब तक सरकार हमारी पांच सूत्री मांगों का नहीं मान लेती तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि सरकार या तो गृहरक्षकों की मांगों को मान ले या तो इस विभाग को ही समाप्त कर दे. संघ के सचिव अमोद कुमार सिंह ने कहा कि हमलोगों की मांग बहुत पुरानी है.

इस बार सरकार से आरपार की लड़ाई के लिए हम तैयार है. संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हम गृहरक्षक प्रशासनिक गतिविधियों में ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे हैं. लेकिन इस सरकार ने आज तक हम गृहरक्षकों की दशा व दिशा में सुधार के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किया है. ऐसे जनविरोधी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है. मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, रामगोबिन्द पाठक, संजीव सिंह, कृष्ण कुमार दुबे, बिरंची यादव, बिन्देश्वरी मंडल, शिवनंदन यादव, मो. जहूर, रंजीत कुमार, वशिष्ठ मंडल, अरूण कुमार सिंह, जयनारायण झा के अलावे दर्जनों गृहरक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें