जमुई: अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन व उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भरतलाल बैठा ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण और राष्ट्रीय मतदाता सूची परिशोधन एवं शुद्धिकरण के आलोक में स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा की.
उन्होंने उप विकास आयुक्त मृत्युंजय कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्वीप कोर कमेटी का शीघ्र गठन कर इसकी सूचना कार्यालय को अविलंब उपलब्ध करायें और न्यूनतम मतदान वाले दस केंद्रों को चिन्हित कर आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु स्वीप प्लान का निर्माण कर भेजें. इस पर जानकारी देते हुए डीडीसी श्री कुमार ने बताया कि जिला स्वीप कोर कमेटी का गठन कर इसकी सूचना कार्यालय को भेजी जा चुकी है और स्वीप प्लान भी भेजा जा चुका है.
उन्होंने पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने और होर्डिग के माध्यम से जिला, अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालय और अस्पतालों में होर्डिग लगाने का निर्देश दिया. साथ ही एक टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जिस पर डीडीसी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 06345-222034 जारी किया जा चुका है. उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भरतलाल बैठा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, नेहरु युवा केंद्र और सिविल सजर्न के साथ बैठक कर प्रचार-प्रसार कराने और चौबीस मई को होने वाले मतदान केंद्र स्तरीय विशेष अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मोद नारायण झा,वरीय उप समाहर्ता सुभाष कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.