जमुई : गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान चला कर बरहट प्रखंड क्षेत्र कुमरतरी गांव के उत्तर चिकनी पहाड़ी के पास से दो मास्केट, सत्रह सीलिंग, 55 विसील कोड, 5 मैगजीन पाउच, एक कॉटन, एक सौ नक्सली पर्चा और चालीस नक्सली बैनर बरामद किया है. उक्त बातों की जानकारी एसपी जयंतकांत ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरमाहा जंगल में प्रवेश दा, चिराग दा, अरबिंद दा सहित अन्य 50-60 नक्सली नेता एक जगह जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी दौरान जिला बल 207 कोबरा, 205 कोबरा, सीआरपीएफ 131 बटालियन की संयुक्त टीम बनायी गयी और छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस उपयरुक्त हथियारों को बरामद किया है. एसपी जयंतकात ने बताया कि पुलिस की भनक मिलते ही नकस्ली सदस्य जंगल का लाभ उठा कर वहां से फरार हो गया. इस मौके पर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.