इसके बनने से ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी. खैरा प्रखंड के बानपुर गांव के मो सिराज समेत अन्य चार नि:शक्तों ने ट्राइ साइकिल हेतु आवेदन दिया. डीएम के आदेशानुसार सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा सभी योग्य लोगों को ट्राइ साइकिल उपलब्ध कराया गया. खैरा प्रखंड के ही गादी विशनपुर निवासी जयप्रकाश ठाकुर ने अपनी मां को गांव के ही बाढ़ो यादव, कृष्णा यादव, बजरंगी यादव समेत अन्य लोगों द्वारा डायन कह कर प्रताड़ित किये जाने को लेकर आवेदन दिया. डीएम ने थानाध्यक्ष खैरा को दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा जिला कल्याण पदाधिकारी को पीड़ित महिला को मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
भट्ठा गांव के जवाहर पासवान एवं अन्य लोगों द्वारा जले ट्रांसफारमर को बदलने के लिए आवेदन दिया गया. सोनी देवी ने अपने पति द्वारा बच्चों को जान से मारने का प्रयास करने तथा दूसरी औरत के साथ नाजायज रुप से संबंध बना कर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने को लेकर आवेदन दिया. जनता दरबार में आये जान-माल के सुरक्षा से संबंधित सात आवेदन एसपी को, छह अनुमंडल पदाधिकारी को, तीन डीसीएलआर को, पांच जिला शिक्षा पदाधिकारी को, चौदह बीडीओ को, 38 सीओ को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता चौधरी अनंत नारायण,उप विकास आयुक्त मृत्युंजय कुमार, निदेशक लेखा प्रशासन व स्व नियोजन एसएम कैसर सुलतान, वरीय उप समाहर्ता रामनिरंजन चौधरी, निशिथ वर्मा, रवि राकेश, सुभाष कुमार, मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक अजीत कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.