झाझा (जमुई): झाझा थाना क्षेत्र के सतीघाट के पास पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने हथियार के बल पर एक बीड़ी व्यवसायी को अगवा कर लिया है. घटना के बाबत पीड़ित के परिजनों ने झाझा थाना को जानकारी दी है.
गुरुवार शाम थाना क्षेत्र के बलियो गांव निवासी मो नजरूल का 36 वर्षीय पुत्र जमरूद्दीन बलियाडीह पंचायत के टहवा गांव में बीड़ी गिनवाने जा रहा था. तभी सतीघाट के पास पूर्व से घात लगाये हथियार से लैस अपराधियों ने अगवा कर लिया. अपराधी अपहृत बीड़ी व्यवसायी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर जंगल की ओर ले गये.
फोन पर मांगी गयी फिरौती : परिजनों ने बताया कि अपहर्ताओं द्वारा अपहृत के मोबाइल से ही फोन कर इसकी जानकारी देते हुए फिरौती की मांग की गयी है. अपहरण की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. अपहृत जमरुद्दीन के गांव मे अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. पीड़ित परिजनों ने अपहर्ताओं द्वारा फिरौती के रूप में कितना मांग किया गया इसका खुलासा नहीं किया है. घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि जानकारी मिली है, परंतु परिजनों द्वारा लिखित जानकारी नहीं दी गयी है. बावजूद पुलिस ने क्ष़ेत्र की नाकेबंदी कर छापेमारी प्रारंभ कर दिया है. जल्द ही उसका सकुशल रिहाई किया जा सकेगा.