जमुई : जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी के अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में विकास कार्यो की समीक्षा को लेकर जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम श्री तिवारी ने बताया कि आगामी 26 अप्रैल को खैरा प्रखंड के जीतङिांगोई पंचायत के निजुआरा गांव में जनसेवा सह विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी खैरा को इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी करने व जिला स्तरीय पदाधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने का निर्देश दिया.
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के फसलों का सर्वेक्षण करने तथा प्रखंड स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सर्वेक्षण कार्य को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया. गिद्धौर अंचल में चार, सोनो अंचल में पांच, बरहट में छह, जमुई में आठ व चकाई में दस स्थान पर सौर ऊर्जा आधारित फ्लोराइड प्लांट लगाने के लिए संबंधित अंचलाधिकारियों का जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि अंचलाधिकारी बरहट को छोड़ कर सभी अंचलाधिकारियों द्वारा अंचल में बासगीत परचा से संबंधित आवेदन लंबित नहीं होने का प्रमाण पत्र दिया गया है. कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा अलीगंज ने बताया कि दो पंचायतों में मनरेगा योजना में मजदूरों के बकाये का भुगतान किया गया है. डीएम ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को फंड ट्रांसफर ऑर्डर जेनरेट करने के लिए तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी सीडीपीओ को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया.