जमुई: समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सांसद चिराग पासवान ने शनिवार को समीक्षा बैठक किया. इस दौरान जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 124 गांव में अभी तक बिजली नहीं पहुंच पायी हैं.
जहां 18 जुलाई 2015 तक विद्युतिकरण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. एक सौ से कम आबादी वाले टोला को अक्तूबर 2016 तक विद्युतीकृत किया जायेगा. मौके पर जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने बताया कि वर्तमान समय में मनरेगा के तहत राशि प्राप्त हो रही है और अधिक से अधिक अकुशल मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है.
कार्यपालक अभियंता पीएचइडी ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम बटिया में जल मीनार लगाने को लेकर काफी तेजी से प्रयास किया जा रहा हैं. स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में सांसद ने कार्यरत डॉक्टरों की अस्पताल में उपस्थिति एवं दवा की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग की समीक्षा की क्रम में सांसद ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधा आदि पर विशेष बल दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 5164 शिक्षकों की कमी हैं. जिसे सात मई तक 75 प्रतिशत पूरा कर लिया जायेगा.
बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार समाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत 17 लाभको को सहायता मुहैया करायी गई हैं. जिला गव्य पदाधिकारी ने बताया कि कृत्रिम गर्भाधान केंद्र खोलने हेतु आवश्वयक कार्रवाई की जा रही हैं.उन्होंने बताया कि सुधा डेयरी के सभी उत्पादकों की पैकिंग जमुई में शुरू होगी.इस अवसर पर डीडीसी मृत्युंजय कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल के अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.