पुलिस ने एक पक्ष के सुरेश चौधरी, राहुल कुमार एवं अवधेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि शुक्रवार की शाम नकुल दास एवं सुरेश चौधरी वगैरह के बीच जमीनी विवाद की मापी ग्राम कचहरी की देखरेख में चल रहा था. इसी क्रम में दोनों पक्षों में विवाद गहरा गया तथा जमकर मारपीट हुई. इधर सुरेश चौधरी के द्वारा पुलिस को बगैर गोली के देशी कट्टा सौंपा गया. सुरेश चौधरी का कहना था कि कट्टा राजीव कुमार का है. मारपीट के क्रम में उसके हाथ से छिन कर पुलिस को सौंपा गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
मारपीट मामले में 15 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मेदनीचौकी: स्थानीय बाजार में शुक्रवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा मेदनीचौकी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें एक दूसरे पर हथियार से लैस होकर मारपीट करने एवं छिनतई का आरोप लगाया गया है. मेदनीचौकी पुलिस ने मामले में […]
मेदनीचौकी: स्थानीय बाजार में शुक्रवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा मेदनीचौकी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसमें एक दूसरे पर हथियार से लैस होकर मारपीट करने एवं छिनतई का आरोप लगाया गया है. मेदनीचौकी पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मेदनीचौकी निवासी नकुल दास के पुत्र राजीव कुमार के बयान पर मेदनीचौकी थाना कांड संख्या 33/15 के तहत सुरेश चौधरी, श्री चौधरी, गिरीश चौधरी, उमेश चौधरी, सतीश चौधरी, आशुतोष चौधरी, मनीष कुमार, पप्पू चौधरी सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जबकि दूसरे पक्ष की ओर से सुरेश चौधरी के बयान पर थाना कांड संख्या 34/15 के तहत नकुल दास, उसके पुत्र राजीव कुमार, राहुल कुमार, अवधेश कुमार एवं ललिता देवी सहित 5 नामजद के खिलाफ हरवै हथियार से लैस होकर मारपीट करने, छिनतई आदि का आरोप लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement