बड़हिया: शनिवार को बड़हिया थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप एक खंडहरनुमा भवन से बड़हिया पुलिस ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा गांव निवासी विभीषण साव के रूप में की गयी. मृतक की बहन की शादी बहादुरपुर के लक्ष्मी साव के घर में हुई है.
मृतक बहादुरपुर में ही रह कर किराना दुकान चलाता था. थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि मृतक विगत चालीस वर्ष से बहादुरपुर में ही दुकानदारी करता था. वहीं ग्रामीण सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात दस बजे मृतक विभीषण साव अपने घर से तुरंत लौटने का आश्वासन देकर निकला था. मगर शनिवार की सुबह तक उसके वापस नहीं लौटने से परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी.
शनिवार की देर शाम ग्रामीणों खंडहर में एक शव को देखकर पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे लेकर बड़हिया थाना ले गयी. थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव के गुप्तांग में चोट के निशान के साथ चेहरे पर भी दाग के निशान पाये गये हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु किस प्रकार हुई कहा जा सकता है. हत्या के कारणों के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.