रास्ते में ही पचिनारा पुल के पास अपराधियों ने उस पर दो गोली चलायी. गोली उसकी कनपट्टी में लगी. उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची व घटना का जायजा लिया. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत है. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस इसे लूट व आपसी दुश्मनी दोनों बिंदुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है.