21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंबई कॉलोनी में जलजमाव, परेशानी

जमुई: जिलाधिकारी आवास के पीछे स्थित बंबई कॉलनी में जलजमाव से आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर इस भीषण गरमी में भी तालाब सा नजारा बना हुआ है. इस गरमी में गंदे पानी के सड़न और मच्छरों के आतंक की वजह से लोगों का जीना दूभर हो गया है. मच्छरों के दंश से बचने के […]

जमुई: जिलाधिकारी आवास के पीछे स्थित बंबई कॉलनी में जलजमाव से आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर इस भीषण गरमी में भी तालाब सा नजारा बना हुआ है. इस गरमी में गंदे पानी के सड़न और मच्छरों के आतंक की वजह से लोगों का जीना दूभर हो गया है. मच्छरों के दंश से बचने के लिए लोग दिन में भी मच्छरदानी लगा कर सोने को विवश हैं.

हालांकि इस जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए लोगों ने स्थानीय सांसद से भी गुहार लगायी थी. लेकिन यह समस्या आज तक जस की तस बनी हुई है. विदित हो कि इस मुहल्ले में जिला प्रशासन के दर्जनों अधिकारियों का आवास,कई सरकारी कार्यालय व कई नामी-गिरामी चिकित्सकों का घर भी है. इसके बावजूद भी मुहल्ले की स्थिति नारकीय बनी हुई है. मुहल्लेवासियों की मानें तो हमलोग इस जलजमाव जैसी भीषण समस्या से निजात दिलाने के लिए सबों के पास गुहार लगा कर थक चुके हैं. लेकिन इस समस्या का आज तक कोई समुचित निदान नहीं निकल पाया.

जलजमाव से बने तालाब की वजह से मुहल्ले के दर्जनों घरों के लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. सुभाष कुमार, सुनील कुमार, रणवीर कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार, तरुण कुमार, निरंजन कुमार, विनोद कुमार आदि दर्जनों युवाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अगर इस समस्या का शीघ्र ही निदान नहीं हुआ तो हमलोग आंदोलन करने और सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे.

शीघ्र ही मुहल्ले वासियों को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए कोई समुचित कदम उठाया जायेगा और अगली बोर्ड की बैठक में इस समस्या पर गहन विचार-विमर्श भी किया जायेगा.

श्रीमेधावी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें