Advertisement
विद्युत चिंगारी से सलेमपुर के भावा टाल के फसल में लगी आग
सूर्यगढ़ा: प्रखंड के सलेमपुर स्थित भावा टाल में रविवार की पूर्वाह्न् विद्युत तार से निकली चिंगारी से सलेमपुर निवासी समाजसेवी प्रभाकर सिंह के अनुज नित्यानंद सिंह के खेत में आग लग गयी. खेत से धुआं निकलता देखा अफरा-तफरी मच गयी. किसानों ने अविलंब किसी तरह आग पर काबू पाया जिससे फसल का विशेष नुकसान नहीं […]
सूर्यगढ़ा: प्रखंड के सलेमपुर स्थित भावा टाल में रविवार की पूर्वाह्न् विद्युत तार से निकली चिंगारी से सलेमपुर निवासी समाजसेवी प्रभाकर सिंह के अनुज नित्यानंद सिंह के खेत में आग लग गयी. खेत से धुआं निकलता देखा अफरा-तफरी मच गयी. किसानों ने अविलंब किसी तरह आग पर काबू पाया जिससे फसल का विशेष नुकसान नहीं हुआ. इधर घटना के बाद आक्रोशित किसानों ने पुरना सलेमपुर स्थित पावर सब स्टेशन जाकर विद्युत आपूर्ति ठप कर दी. जिससे 7 घंटा विद्युत आपूर्ति ठप रही.
किसानों का आरोप था कि पुरना सलेमपुर पावर सव स्टेशन से सूर्यगढ़ा के अलावे माणिकपुर एवं कजरा फीडर में विद्युत आपूर्ति होती है जजर्र एवं लूज तार हवा की वजह से आपस में टकराते हैं. तार से निकली विद्युत चिंगारी की वजह से खेतों में आग लग जाती है जिससे फसल जल कर बरबाद हो जाता है. किसानों के विरोध के बाद स्विच ऑपरेटर राजाराम द्वारा मामले की जानकारी विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दी गयी और निर्देश मिलने के बाद विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया गया.
एक वर्ष पूर्व भी लगी थी आग
एक वर्ष पूर्व भी इसी जगह अगलगी की घटना हुई थी. जिसमें सलेमपुर के शत्रु सिंह, अनिल सिंह, अशोक सिंह, रामानुज सिंह, प्रियरंजन सिंह, प्रभाकर सिंह सहित दर्जन भर किसानों की गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गये. मुआवजे के लिए किसानों ने एनएच 80 को शहीद द्वार सूर्यगढ़ा के समीप जाम भी रखा लेकिन आज तक किसानों को फसल का मुआवजा नहीं मिला .
दो माह पूर्व भी किसानों ने लिया था विरोध : पावर सव स्टेशन से जकड़पुरा तीन मुहानी तक विद्युत तार को ले जाने के क्रम में खेत में विद्युत पोल गाड़ने का किसानों ने विरोध किया था. किसान जितेंद्र सिंह, रामानुज सिंह, प्रो. अंजनी आनंद, शैलेंद्र सिंह आदि का कहना था कि टाल से होकर आने वाली विद्युत तार पहले ही किसानों की परेशानी का कारण बना हुआ है. नये सिरे से पुन: विद्युत तार ले जाने से उनकी परेशानी और बढ़ेगी. किसानों के कड़े विरोध के बाद यह कार्य अब तक बंद है.
एक वर्ष बाद भी नहीं बदला गया जजर्र तार : टाल क्षेत्र में विद्युत चिंगारी से फसलों में आग लगने की घटना नयी नहीं है. किसान लगातार जजर्र एवं बालू तार को बदल कर नये सिरे से उच्च गुणवत्ता वाले तार व्यवस्थित तरीके से लगाने की मांग करते रहे हैं लेकिन विद्युत विभाग की कुंभकर्णी निंद्रा नहीं टूटी. एक वर्ष पूर्व सूर्यगढ़ा फीडर में तार बदला गया लेकिन तार की निमA गुणवत्ता के कारण परेशानी बनी है.
क्या है परेशानी का कारण
जजर्र तार से हो रही विभिन्न फीडर में विद्युत आपूर्ति : लूज तार हवा की वजह से आपस में टकराते हैं जिसकी चिंगारी फसलों को जला रही, रबी फसल की कटाई को समय आते-आते अक्सर होती है ऐसी घटना, इन समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग उदासीन
बिजली का लोड लेने की क्षमता तारों में नहीं रहने एवं निम्न गुणवत्ता के कारण गिरता है तार bये है निदान,जजर्र तार को बदल कर व्यवस्थित तरीके से उच्च गुणवत्ता वाले तार के द्वारा हो विद्युत सप्लाई, लूज तार को व्यवस्थित किया जाय ताकि वह हवा की वजह से आपस में न टकराये और न टूटे.
कहते हैं लोग
चेंबर के सदस्य प्रेम कुमार, विमल वर्मा, पप्पू केडिया, साकेतनगर निवासी विजय साव आदि के मुताबिक विभाग अपनी व्यवस्था सुधारने की बजाय विद्युत आपूर्ति बंद कर किसानों का आक्रोश कम करने की जुगत में लगी है. अभी तो गरमी शुरू हुआ है. आखिर कब तक चलेगी ऐसी व्यवस्था. ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ेगी क्योंकि आने वाले दिनों में तेज हवा की वजह से यह परेशानी बढ़ेगी.
कहते हैं कनीय अभियंता
कनीय अभियंता विद्युत अवर प्रमंडल सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार ने बताया कि किसानों के विरोध के बाद रविवार को विद्युत आपूर्ति बंद रखा गया. शाम होने पर हवा जब धीमी होगी विद्युत आपूर्ति पुन: बहाल कर दी जायेगी.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति ने बताया कि इंसुलेटर ब्लास्ट करने तार टूट कर गिर गया जिससे फसलों में आग लग गयी. तकरीबन 60-70 किसान पावर सव स्टेशन पर आकर दिन के समय विद्युत आपूर्ति बंद रखने की मांग करने लगे. उन्होंने बताया कि जजर्र तार को बदलने का कार्य किया जा रहा है. फीडर अधिक लंबा होने की वजह से शॉट सर्किट नया सिस्टम का भी ब्रेक डाउन कर देता है. विद्युत व्यवस्था को शीघ्र पटरी पर लाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement