प्रखंड में पार्टी की वर्तमान स्थिति के संदर्भ में बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि जनता के हक के लिए पार्टी कार्यकर्ता और भी मजबूती के साथ काम करेंगे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी तीस मार्च को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इस धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे.
तीस मार्च के बाद पार्टी द्वारा प्रत्येक पंचायत में उक्त अध्यादेश के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलायेगी. मौके पर चकाई विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शशिभूषण प्रसाद सिंह, झाझा प्रखंड अध्यक्ष मुर्तजा अंसारी, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, श्रीनिवास सिंह, उमाकांत सिंह, नसीरुद्दीन अंसारी, परमेश्वरी सिंह, श्याम सुंदर राय, महेंद्र सिंह, रामनरेश सिंह, चंद्रदेव पासवान, चौबे राम आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.