जमुई: भारतीय जनता पार्टी खैरा मंडल के कार्यसमिति सदस्यों की बैठक खैरा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय धरमपुर में उदय नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक की शुरुआत बंदे मातरम गीत और पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और कैलाशपति मिश्र के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर हुई.
मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरे जिले में पार्टी के सदस्यता अभियान के मामले में खैरा प्रखंड अव्वल आने की होड़ में लगा हुआ है. सदस्यता अभियान में थोड़ी और तेजी लाने के पश्चात इस कार्य में सफलता अवश्य ही मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को भाजपा द्वारा पटना में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया है.
जिसमें प्रत्येक बूथ से पांच-पांच कार्यकर्ता अवश्य पहुंचेंगे. इस कार्यकर्ता समागम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व गृह मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि इस समागम में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता एकजुट होकर पहुंचे. इस अवसर पर सिकंदरा विधानसभा प्रभारी टीपू सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह, पंचायती राज मंच के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार सिंह, भगवान दास रावत, वीरेंद्र मंडल, दिलीप सिंह, अजीम खां, अमित यादव, योगेंद्र पंडित, योगेंद्र साह, मसूदन मांझी आदि मौजूद थे. वहीं सदस्यता अभियान में तेजी लाने व बिहार सरकार के काले कारनामों को जनता के समक्ष लाने के लिए आगामी 22 मार्च को प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य चौक पर एक नुक्कड़ सभा के आयोजन का भी निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि जन आकांक्षाओं को पूरा करने में लगी केंद्र सरकार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज मनगढंत व अर्नगल आरोप लगा रहे हैं.