केंद्र संख्या 2220 प्लस टू उच्च विद्यालय में 665 छात्रएं प्रथम पाली में परीक्षा देंगी. यहां परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो की 385 छात्रओं के अलावे उच्च विद्यालय महेश्वरी की 52 छात्र, जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी की 144 छात्रएं व श्री कृष्ण उच्च विद्यालय चकाई की 84 छात्रएं परीक्षा देंगी. केंद्र संख्या 2211 प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में कुल 807 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. प्रथम पाली में यहां उच्च विद्यालय कोराने से 258 छात्र, बालिका उच्च विद्यालय बामदह से 35 छात्र, सेक्रेट हर्ट उच्च विद्यालय चकाई से 44 छात्र व उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुलमपुर से 28 छात्र परीक्षा में शामिल होगे.
जबकि इसी केंद्र पर दूसरी पाली में उच्च विद्यालय बिचकोडवा से 238 छात्र व जगन्नाथ मिश्र उच्च विद्यालय डुंडो से 204 छात्र परीक्षा देंगे. केंद्राधीक्षक अरुण देव राय व राम सागर सिंह ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिये सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी है. उच्च विद्यालय केंद्र पर दंडाधिकारी सीडीपीओ श्वेता रानी व परियोजना बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह रहेंगे.