प्रशासन की ओर से धरनार्थियों से वार्ता के लिए अनुमंडलाधिकारी अंजनी कुमार और पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार के साथ बड़हिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित हुए. एसडीओ ने कहा कि बड़हिया बाजार के दुकानदारों को सुरक्षा देना प्रशासन की प्राथमिकता है. इसके लिए जगनानी धर्मशाला में स्थायी पुलिस कैंप स्थापित किया गया है. सशस्त्र पुलिस श्री कृष्ण चौक से लोहिया चौक और बाजार में लगातार गश्ती कर अपराधियों पर नजर रखेंगे.
उन्हें पकड़ेंगे. पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि 72 घंटे के अंदर चिह्न्ति अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा. प्रशासन के आश्वासन पर भरोसा जताते हुए बड़हिया बाजार के दुकानदारों ने कहा कि 72 घंटे के लिए दुकानदार अपना आंदोलन वापस ले रहे हैं. तीन दिन से बंद बड़हिया बाजार शुक्रवार से खुलेगा. पुलिस अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी, तो फिर आंदोलन होगा.