सोनो: संसार का सारा सुख ईश्वर के चरणों में है. श्रद्धा व विश्वास से की गयी भक्ति जीवन भवसागर से पार लगाती है.भगवान भक्तों के प्रेम व भक्ति में बंध जाते है. उक्त बातें स्वामी अवधेशानंद जी महाराज ने प्रखंड सीमा पर स्थित देहरीडीह में आयोजित श्री श्री 108 हनुमंत महायज्ञ के अंतिम दिन श्रद्धालुओं को प्रवचन के दौरान कहीं. बताते चलें कि बीते 8 फरवरी से काशी, प्रभाग व अयोध्या से आये धर्म आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ किये जा रहे महायज्ञ की पूर्णाहुति सोमवार को हुई. पिछले 9 दिनों से आस-पास गांव के लोगों ने कथामृत का रस पान किया.
मंत्रोच्चरण से गुंजायमान वातावरण के बीच 9 दिनों तक लोग अध्यात्म व भक्ति की गंगा में डुबकी लगाते रहे. अंतिम दिन स्वामी अवधेशानंद जी व कमलेश चौबे के संगीतमय कथा व होली के भक्ति गीत के साथ श्रोता झुमते रहे. प्रस्तुत विदाई गीत से भावुक हुए सैंकड़ों भक्त फूट-फूट कर रो पड़े.
आचार्य गण व विद्वान पंडितों ने ग्रामीणों व आयोजकों को अपार स्नेह व सम्मान देने के लिये धन्यवाद दिया. यज्ञ के सफल संचालन में सुधीर दूबे, मनोज दूबे, बिट्ट दूबे, विक्कू दूबे, रिंकू दूबे, शैलेश दूबे, रवि कुमार, कामदेव दूबे, जय शंकर दूबे, शिव शंकर दूबे आदि लोगों ने भरपूर सहयोग किया.