35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन के बाद पहुंचा घर

लक्ष्मीपुर: बीते बुधवार की रात्रि को थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव से अपहृत हरीश यादव तीन दिन बाद रविवार की सुबह अपने घर सकुशल वापस लौट आया. उसके चेहरे पर अब भी दहशत देखा गया. पूछे जाने पर उसने बताया कि विगत बुधवार की रात्रि अज्ञात अपराधियांे ने माथे में पिस्तौल सटा कर चुपचाप चलने […]

लक्ष्मीपुर: बीते बुधवार की रात्रि को थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव से अपहृत हरीश यादव तीन दिन बाद रविवार की सुबह अपने घर सकुशल वापस लौट आया. उसके चेहरे पर अब भी दहशत देखा गया. पूछे जाने पर उसने बताया कि विगत बुधवार की रात्रि अज्ञात अपराधियांे ने माथे में पिस्तौल सटा कर चुपचाप चलने को कहा. डर के मारे मैं साथ चलने लगा. करीब आघा घंटा पैदल चलने के बाद टेंपू पर बिठाकर ले गया.

अपहरणकर्ताओं ने मेरा हाथ बांधकर आंख पर पट्टी बांघ दिया था तथा हमेशा पट्टी बंधे रखता था और सिर्फ खाने के वक्त पट्टी खोलता था. अपहरणकर्ताओं ने पहले दिन मुङो भूखा ही रखा और सिर्फ एक ही दिन खाना दिया. दिन में रोटी-सब्जी तथा रात में चूड़ा खाने दिया करता था. तीन आदमी मेरे साथ हमेशा रहता था. मुङो खुले स्थान पर रखता था और आपस में बातचीत किया कि उसे मार दो. शुक्रवार की रात को सभी अपराधी शराब पीकर बोला कि यादव को सुबह में मारेंगे . जब मैंने देखा कि सभी लोग गहरी नींद में सो गया है तो किसी तरह आंख पर बंधी पट्टी को हटाया और धीरे-धीरे वहां से भाग निकला और सुबह होने के उपरांत कटहरा नदी पहुंचकर वहां से लडुंबा पहुंचा.

वहां से एक आदमी के मोबाइल से अपने चाचा अमीन यादव एवं भाई अरुण यादव को सूचना दिया. वे लोग मोटरसाइकिल लेकर आये और मुङो घर ले गये. जब हरीश से फिरौती के बारे में पूछा गया तो उसने किसी भी प्रकार की फिरौती से इंकार किया. हरीश के सकुशल घर पहुंचने की सूचना पाकर थानाध्यक्ष विवेक भारती, अवर निरीक्षक बैकुंठ पासवान पुलिस बल के साथ पहुंचकर हरीश से पूछताछ किया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष श्री भारती ने बताया कि पुलिस की दबिश से अपराधियों ने हरीश को छोड़ दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें