गिद्धौर : प्रखंड के कुंधुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंधुर में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ गुरुवार को छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा किया एवं विद्यालय में ताला लगा दिया. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में पूरी तरह से कुव्यवस्था व्याप्त है. शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय नहीं आते हैं, एमडीएम भी नियमित रूप से संचालित नही किया जाता है.
Advertisement
मध्य विद्यालय कुंधुर में कुव्यवस्था पर छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा
गिद्धौर : प्रखंड के कुंधुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंधुर में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ गुरुवार को छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा किया एवं विद्यालय में ताला लगा दिया. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में पूरी तरह से कुव्यवस्था व्याप्त है. शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय नहीं आते हैं, […]
वहीं विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर छात्र रौनक कुमार, सचिन यादव, शीतल राज, अंजली कुमारी, अनुष्का कुमारी, नीतीश कुमार आदि छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है पठन पाठन प्रभावित हो रहा है.
छात्र छात्राओं ने विद्यालय में पेयजल की समस्या को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में दौ चापाकल है दोनों बीते माह से खराब है. वहीं बीआरपी वशिष्ठ नारायण यादव ने मौके पर पहुंचकर विभागीय जांच का हवाला देते हुए छात्र छात्राओं को समझा बुझाकर शांत करवाया
तब जाकर स्कूल का ताला खुलवाया जा सका.
कहते हैं विद्यालय प्रधानध्यापक
वहीं इस संदर्भ में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवध बिहारी शर्मा ने बताया कि विद्यालय में 06 शिक्षक पदस्थापित है जो पर्याप्त नहीं हैं. इसके लिए वरीय पदाधिकारी को लिखित सूचना दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement