जमुई : शहर के रिहायशी इलाके में अवैध तरीके से बालू का भंडारण करने तथा मकान निर्माण कराने मामले में पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी की पहल के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. एसपी जे रेड्डी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
Advertisement
अवैध बालू कारोबार मामले में प्राथमिकी, दो गिरफ्तार
जमुई : शहर के रिहायशी इलाके में अवैध तरीके से बालू का भंडारण करने तथा मकान निर्माण कराने मामले में पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी की पहल के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. एसपी जे रेड्डी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की […]
उन्होंने बताया कि इस मामले में जमुई के महिसौड़ी निवासी मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ कारू मिया तथा जिले के खैरा थाना क्षेत्र के रंजीत तांती को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी मामले में बालू कारोबारियों पर लगाम लगाया जाएगा. इसे लेकर कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि बीते रविवार को अवैध बालू कारोबार के लिए बालू जब्त करने पहुंची खनन विभाग की टीम ने मकान का निर्माण करा रहे लोगों को एक दिन की मोहलत दी थी.
दूसरे दिन भी नहीं जमा हुआ चलान
हालांकि मकान का निर्माण करा रहे उक्त चिकित्सक के द्वारा दूसरे दिन में बालू का चालान नहीं जमा कराया गया है. इसे लेकर खनन पदाधिकारी अनिल प्रसाद ने बताया कि अगर मंगलवार तक भी उनके द्वारा चालान उपलब्ध नहीं करा जाता है तो उन पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
बताते चलें कि माइनिंग विभाग के पदाधिकारियों ने उक्त लोगों को एक दिन की मोहलत दी थी. जिस दौरान उन्होंने सोमवार को भी चालान जमा नहीं कराया है. एसपी जे रेड्डी ने कहा कि पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह मामले में त्वरित कार्रवाई करें. अब देखना यह है कि इस मामले में खनन विभाग किस प्रकार की कार्रवाई करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement