27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रो फाइनेंस कंपनी ने ऋण देने के नाम पर की लाखों की ठगी

जमुई : सिकंदरा : प्रखंड मुख्यालय के पुरानी चौक के समीप स्थित एक किराये के मकान में चल रहे क्रेडिट केयर माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड नामक एक कंपनी द्वारा जमुई व शेखपुरा जिला के दर्जनों महिलाओं को ऋण देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामना आया है. शुक्रवार को निर्धारित […]

जमुई : सिकंदरा : प्रखंड मुख्यालय के पुरानी चौक के समीप स्थित एक किराये के मकान में चल रहे क्रेडिट केयर माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड नामक एक कंपनी द्वारा जमुई व शेखपुरा जिला के दर्जनों महिलाओं को ऋण देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामना आया है.

शुक्रवार को निर्धारित तिथि पर महिलायें जब ऋण की राशि लेने गयी तो कार्यालय में ताला लटका देख सभी के होश उड़ गये. जानकारी के मुताबिक लछुआड़ रोड स्थित सरोवर महतो के मकान के एक कमरे में एक सप्ताह से क्रेडिट केयर माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड का कार्यालय चलाया जा रहा था.
फाइनेंस कंपनी में कार्य कर रहे दो युवकों के द्वारा जमुई जिले के बरुअट्टा, बिठलपुर, नारडीह, खैरी, शाहपुर एवं शेखपुरा जिले के बुधौली, महादेव नगर, पचना समेत कई गांवों में जाकर 20-20 महिलाओं का समूह बनाने पर कंपनी द्वारा 40 हजार रुपया प्रति महिला ऋण देने का आश्वासन दिया. पर गुरुवार को बैंक खाता में रुपये नहीं आये.
ठगी की शिकार हुई महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फर्जी कंपनी के कार्यालय को ताला लगा कर सील कर दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही. फिलहाल महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी के कार्यालय को सील कर दिया है.
खातों में रुपये नहीं मिलने पर महिला समूह ने किया प्रदर्शन
जमुई के बरुअट्टा गांव की महिला गीता देवी, अनिता देवी, आकाश देवी, रेखा देवी, उमा देवी, कविता देवी, सोनमा देवी, रेखा देवी, खुशबू देवी, आरती देवी, किरण देवी, पिंकी देवी, शेखपुरा जिले से गीता देवी, विभया देवी, ममता देवी, ज्योति देवी, रजनी देवी, रामसुमारी देवी, पंचा देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, किरण देवी, द्रौपदी देवी, तेतरी देवी, फेकनी देवी, रंजू देवी आदि ने बताया कि ऋण देने का झांसा देकर कंपनी कर्मियों ने हमलोगों से बैंक खाता का पासबुक, आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ऋण प्रोसेसिंग शुल्क व ऋण जोखिम बीमा शुल्क के रूप में 1296 रुपये जमा ले लिया.
जिसके बाद हमलोगों को बताया गया कि ऋण की राशि गुरुवार तक बैंक खाते में डाल दिया जायेगा. लेकिन बैंक खाता में राशि नहीं पहुंचने पर शुक्रवार को सैकड़ो की संख्या में महिला ऋण मिलने की आशा के साथ सिकंदरा स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंची. जहां कार्यालय में ताला लटका देख ऋण की राशि लेने पहुंचे सभी महिलाओं के होश उड़ गये. जिसके बाद महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें