सबौर : पूर्व में भी बाहर से कई लाशों को सरधो बहियार एवं सबौर जमसी पथ पर ललमटिया के आसपास फेंका जा चुका है. लोदीपुर थाना से जमसी एवं जमसी से भिट्ठी तक पथ रात में सुनसान हो जाता है. अपराधी इसका फायदा उठाते हैं.
Advertisement
लाश फेंकने का सेफ जोन बन गया है सरधो बहियार
सबौर : पूर्व में भी बाहर से कई लाशों को सरधो बहियार एवं सबौर जमसी पथ पर ललमटिया के आसपास फेंका जा चुका है. लोदीपुर थाना से जमसी एवं जमसी से भिट्ठी तक पथ रात में सुनसान हो जाता है. अपराधी इसका फायदा उठाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सबौर और लोदीपुर दोनों थाना […]
ग्रामीणों का कहना है कि सबौर और लोदीपुर दोनों थाना क्षेत्र की सीमा पड़ने से गश्ती गाड़ी नहीं के बराबर दिखती है. बता दें कि सरधो के पास ही लोदीपुर थाना क्षेत्र में कोढ़ा गेट के पास से सड़क किनारे झाड़ियों से नाथनगर निवासी परदेशी यादव का शव बरामद किया गया था.
इसके अलावा लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर स्थित बगीचे में एक कुएं से अज्ञात शव मिला था. शव की पहचान मुंगेर जिला के तारापुर निवासी एक युवक के रूप में की गयी थी. माना जा रहा था कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को इलाके में लाकर फेंक दिया गया है.
गले पर था जख्म: मुखिया रविंद्र का शव हाफ पेंट एवं सैंडो गंजी में था. गले पर कटा हुआ और रस्सी का निशान था. हालांकि चाकू मारकर हत्या की बात भी कही जा रही है. थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मामला के बारे में जानकारी ली जा रही है.
तीसरे प्रयास में मुखिया बने थे रविंद्र: तीसरे टर्म में चुनाव लड़ने पर रविंद्र मुखिया बने थे. इससे पहले दो बार चुनाव लड़ने पर उन्हें सफलता नहीं मिली थी. परिजनों ने बताया कि हमेशा दो मोबाइल पास में रखते थे जो गायब था. मृतक रविंद्र की छोटी पुत्रवधू शिखा देवी के फर्द बयान पर सबौर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.
एक चुनौटी और कंघी मिला घटनास्थल पर: घटनास्थल पर सरधो पहुंचे परिजन शव के आसपास कुछ ढूंढ रहे थे. लेकिन काफी खोजबीन के बाद उन्हें एक चुनौटी और एक कंघी के अलावा कुछ नहीं मिला.
मुखिया की हत्या से गमगीन हुए फतेहपुर पंचायत के लोग
अमरपुर . फतेहपुर पंचायत के मुखिया रविंद्र दास की हत्या की खबर मंगलवार की सुबह पंचायत में पहुंचते ही पूरा पंचायत गमगीन हो गया. परिजन मुखिया के शव को करीब पांच बजे पैतृक घर लेकर पहुंचे. मुखिया की हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही थी.
कोई इसे राजनीति रंजिश तो कोई अवैध संबंध की बात कह रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक मुखिया रविन्द्र दास की पत्नी का देहांत करीब 10 वर्ष पूर्व हो चुका है. मुखिया को दो पुत्र और दो पुत्री है. बताया जाता है कि दो पुत्रवधू रहने के बावजूद मुखिया रविंद्र अलग खाना बनाकर रहते थे.
मोबाइल पर कॉल आने के बाद मुखिया सोमवार शाम में निकले थे घर से: ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार को मुखिया दिन-भर यही थे. एक पड़ोसी के मुताबिक शाम के समय करीब साढ़े सात-आठ के बीच में माबाइल पर कॉल आने के बाद मुखिया घर का ताला लगाकर निकले. साथ ही मुख्य मार्ग पर ऑटो पकड़कर अमरपुर की ओर जाने लगे.
हालांकि, मंगलवार सुबह सूचना मिली कि मुखिया की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है. ग्रामीणों के मुताबिक मुखिया का ससुराल सबौर थाना क्षेत्र के अगरपुर माछी गांव है. उसकी एक बहन भी सरधो गांव में ही रहती है. वहीं बड़े बेटे का ससुराल भी सरधो में ही है. मुखिया के मोबाइल कॉल डिटेल से भी कुछ तथ्य सामने आ सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement