27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉब लिंचिंग के बाद तोड़फोड़ व आगजनी से दहशत

जमुई : जिले के चंद्रदीप था ना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में बीते बुधवार को भीड़ तंत्र के द्वारा एक युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद भड़की हिंसा में तोड़फोड़-आगजनी व प्रदर्शन किए जाने के बाद दूसरे दिन भी लोगों में दहशत कायम है. जहां बुधवार को दुकानों में आगजनी किए जाने, सड़क […]

जमुई : जिले के चंद्रदीप था ना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में बीते बुधवार को भीड़ तंत्र के द्वारा एक युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद भड़की हिंसा में तोड़फोड़-आगजनी व प्रदर्शन किए जाने के बाद दूसरे दिन भी लोगों में दहशत कायम है.

जहां बुधवार को दुकानों में आगजनी किए जाने, सड़क जाम किए जाने, पथराव व तोड़फोड़ किए जाने के दौरान लोग दहशत में थे तो वहीं इसके बाद दूसरे दिन गुरुवार को भी लोगों की जान सांसत में फंसी रही. जिस कारण गुरुवार को भी अलीगंज बाजार में दुकानें बंद रही तथा बाजार में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल बना रहा.
आलम यह था कि इक्का-दुक्का दुकानें भी नहीं खुल सकी थी तथा बाजार पूरी तरह से बंद था. दुकानें बंद रहने के कारण अलीगंज बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. बीच-बीच में केवल पुलिस की गाड़ियां दिखाई देती थी. वहीं मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले गाड़ियां भी कभी-कभार दिखाई पड़ती थी.
इसके अलावा स्थानीय लोगों की हिम्मत नहीं हो रही थी कि वह या तो अपनी दुकानें खोल सके या बाहर बाजार निकल सकें. बच्चों को घरों से निकलने नहीं दिया जा रहा था, तो वही बच्चे स्कूल भी नहीं जा सके. डर का आलम यह बना रहा कि लोग अपने घरों में कैद हो गए. बताते चले कि बीते बुधवार को शिक्षक को गोली मार कर भाग रहे एक युवक अमर सिंह को मॉब लिंचिंग का शिकार बनाते हुए भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था.
जिसके बाद अमर सिंह के गांव सोनखार से सैकड़ों की संख्या में लोग अलीगंज बाजार चले आए तथा जमकर उपद्रव मचाया. इस दौरान लोगों ने जमकर तोड़फोड़ किया, दुकानों में आग लगा दी तथा पथराव भी किया था. जिसके बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में में बदल दिया गया था तथा बड़ी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति के बाद मामले पर काबू पाया जा सका था. जिसके दूसरे दिन भी इलाके में तनाव व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें