जमुई : पत्नेश्वर पहाड़ का विकास भविष्य में देवघर के नंदन पहाड़ की तर्ज पर किया जाएगा. उक्त बातें चकाई के पूर्व विधायक सह जदयू नेता सुमित कुमार सिंह ने जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के पतौना पंचायत में स्थित पंचवटी पत्नेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को श्रावणी मेला के उद्घाटन के दौरान कही.
Advertisement
पत्नेश्वर पहाड़ का विकास नंदन पहाड़ के तर्ज पर होगा
जमुई : पत्नेश्वर पहाड़ का विकास भविष्य में देवघर के नंदन पहाड़ की तर्ज पर किया जाएगा. उक्त बातें चकाई के पूर्व विधायक सह जदयू नेता सुमित कुमार सिंह ने जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के पतौना पंचायत में स्थित पंचवटी पत्नेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को श्रावणी मेला के उद्घाटन के दौरान […]
यहां पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए पौधरोपण समेत कई अन्य कार्य भी सरकार के सहयोग से कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से श्रावण माह में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए समुचित व्यवस्था की जायेगी. मेरी ओर से मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों में व्यवस्था बहाली के लिए समिति के सदस्यों को ही हर संभव सहयोग दिया जाएगा.
मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष विभूति भूषण, महासचिव राजीव कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार, जमुई केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, सचिव ब्रजेश सक्सेना, प्रशांत सिंह तोमर, निरंजन पांडेय, अभिषेक कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, बंटी साह, अजय कुमार सिंह, शैलेश भारद्वाज, राहुल कुमार सिंह, युवा भारत के विनोद मंडल, धनंजय कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement