जमुई : शहर के बोधवन तालाब चौक से मंगलवार की देर शाम उत्पाद पुलिस ने एक पिकअप वैन से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. बरामद शराब की बाजार मूल्य लगभग 4.50 लाख के आसपास बतायी जाती है. मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान दरभंगा जिला के मनोज पासवान और अशोक सहनी के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बंगाल से विदेशी शराब की खेप जमुई के रास्ते दरभंगा ले जाया जा रहा है.
BREAKING NEWS
साढ़े चार लाख की विदेशी शराब जब्त
जमुई : शहर के बोधवन तालाब चौक से मंगलवार की देर शाम उत्पाद पुलिस ने एक पिकअप वैन से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. बरामद शराब की बाजार मूल्य लगभग 4.50 लाख के आसपास बतायी जाती है. मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान दरभंगा […]
सूचना पर बोधवन तालाब पर वाहनों की चेकिंग शुरू की गयी. इसी दौरान बीआर-1 पी-9089 नंबर की पिकअप की तलाशी के दौरान 30 कार्टून विदेशी शराब व 12 कार्टून बीयर की बरामद की गयी. साथ ही दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. चेकिंग अभियान में उत्पाद निरीक्षक सुभाष कुमार, एएसआइ मधुसूदन यादव, सिपाही रंजीत कुमार, मदन, रोशन, उत्तम सहित उत्पाद पुलिस के अन्य जवान शामिल थे. गिरफ्तार दोनों के तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement