जमुई : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर चिकित्सकों की हड़ताल का मरीजों पर व्यापक असर देखा गया. ग्रामीण क्षेत्र से आये मरीज और उनके परिजन इलाज को लेकर इधर-उधर भटकते रहे लेकिन इलाज नहीं हो सका. सदर अस्पताल में भी मरीज को लेकर परिजन इधर-उधर भटकते रहे.
Advertisement
चिकित्सकों की हड़ताल मरीजों के लिए बना परेशानी का सबब
जमुई : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर चिकित्सकों की हड़ताल का मरीजों पर व्यापक असर देखा गया. ग्रामीण क्षेत्र से आये मरीज और उनके परिजन इलाज को लेकर इधर-उधर भटकते रहे लेकिन इलाज नहीं हो सका. सदर अस्पताल में भी मरीज को लेकर परिजन इधर-उधर भटकते रहे. चिकित्सकों के कामकाज से अलग रहने के […]
चिकित्सकों के कामकाज से अलग रहने के कारण औषधि कक्ष, महिला वाह्य कक्ष, टीकाकरण कक्ष, प्रसव पूर्व जांच कक्ष, परिवार नियोजन कक्ष, नशा मुक्ति केंद्र, मानसिक स्वास्थ्य केंद्र समेत सभी प्रकार की सेवा बिल्कुल ठप रही. अस्पताल आये मरीज लोगों से यह पूछते नजर आए कि डॉक्टर साहब आज क्यों नहीं बैठे हुए हैं.
जानकारी मिली कि आज डॉक्टर साहब हड़ताल पर हैं तो लोग निराश होकर दवा-दुकानदार आदि से दवा लेकर वापस घर लौटने पर मजबूर हो गये. इसे लेकर लोगों में आक्रोश भी देखा गया. बताते चलें कि चिकित्सकों के हड़ताल के कारण अस्पताल की सारी व्यवस्था ठप रही. अस्पताल स्थित महिला-पुरुष रोगी पंजीयन काउंटर, ऑनलाइन काउंटर और दवा वितरण काउंटर वीरान पड़ा रहा.
हड़ताल के कारण बिना इलाज वापस लौटे लोग
खैरा. पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने के बाद देश भर के डॉक्टर द्वारा किये जा रहे आंदोलन के क्रम में सोमवार को देशव्यापी हड़ताल का असर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा पर भी देखा गया. इस दौरान चिकित्सकों ने खुद को इलाज से दूर रखा, जिस कारण दूरदराज से आने वाले लोगों को बिना इलाज कराये वापस ही लौटना पड़ा.
हालांकि इस दौरान इक्का-दुक्का मरीजों की जांच तो की गयी पर ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी कम रही. वही हड़ताल की सूचना मिलने से अधिकतर लोगों ने निजी चिकित्सालय का रुख किया तथा वही अपना इलाज कराया. बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद पूरे देश भर में चिकित्सक हड़ताल और प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सोमवार को देशभर में हड़ताल का आह्वान किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement